विद्युत फीडर की मशीनें खराब, 28 गांवों में पसरा अंधेरा

संसू रामपुरा सब स्टेशन पर लगी टीहर फीडर की इनकमिग मशीन फुंक जाने से 28 गांवों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:05 AM (IST)
विद्युत फीडर की मशीनें खराब, 28 गांवों में पसरा अंधेरा
विद्युत फीडर की मशीनें खराब, 28 गांवों में पसरा अंधेरा

संसू, रामपुरा : सब स्टेशन पर लगी टीहर फीडर की इनकमिग मशीन फुंक जाने से 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया। सबसे ज्यादा पीने के पानी की किल्लत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। देर रात तक सप्लाई चालू नहीं हो सकी।

रामपुरा में 33 केवीए विद्युत सब स्टेशन पर अलग अलग ग्रामों के चार फीडर की इनकमिग मशीनें लगी हैं। जिनमें से ग्राम टीहर फीडर की इनकमिग मशीन फुंक जाने से पूरे इलाके के लगभग 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिससे हजारों लोगों की रात अंधेरे में गुजरी। गर्मी से बुरा हाल हो गया। सबसे बड़ी दिक्कत पेयजल आपूर्ति ठप होने से रही, लोग एक-एक बूंद पानी को मोहताज हो गए।

इन गांवों की आपूर्ति ठप

टीहर, अकबरपुरा, रुद्रपुरा, पूरनपुरा, धरमपुरा, मजीठ, खैरई, बघावली, कस्बा, हनुमान गढ़ी, नगरा आदि सहित 28 गांव इसी फीडर से जुड़े हैं लेकिन इनकमिग मशीन फुंक जाने से लोग बिलबिला गए हैं।

जिम्मेदार बोले

इस संबंध में जेई गौरव कुमार का कहना है कि ई इनकमिग मशीन फुंक गई है जिसको सही करवाने की प्रक्रिया चल रही है। देर रात तक आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने का प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी