ईद की तैयारियां तेज, लट्ठा, इमामी सेवइयों की धमक

संवाद सहयोगी भोगनीपुर (कानपुर देहात) ईद की तैयारियां घरों में तेज हो चली हैं। जुमा अल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:00 AM (IST)
ईद की तैयारियां तेज, लट्ठा, इमामी सेवइयों की धमक
ईद की तैयारियां तेज, लट्ठा, इमामी सेवइयों की धमक

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर (कानपुर देहात): ईद की तैयारियां घरों में तेज हो चली हैं। जुमा अलविदा की नमाज के बाद बाजार में भी काफी उत्साह है। सुबह से लेकर दोपहर तक मिलने वाली लॉकडाउन की छूट का दुकानदार ही नहीं उपभोक्ता भी फायदा उठा रहे हैं। बाजार में तरह-तरह की सेवइयां सजी हुई हैं। वहीं घरों में नमाज अदा करने को लेकर महिलाओं और बच्चों में कुछ अधिक ही उत्साह दिख रहा है।

ईद के त्योहार के मद्देनजर बाजार में सेवइयों की बिक्री तेज हो गई है। त्योहार नजदीक आने पर इस समय पुखरायां बाजार में सेवइयों की बिक्री काफी तेज दिख रही। बाजार में लट्ठा सेवइयां 60 रुपये किलो, ईमामी सेवइयों 100 रुपये किलो, लाल सेवइयां 140 रुपये किलो की दर से बेची गईं। त्योहार के मद्देनजर आलू चिप्स 60 रुपये किलो व चुर्रा 200 रुपये किलो तथा मूंग दाल पापड़ 200 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे गए। दुकानदार शिवकुमार, राधेश्याम, महेश, राजू आदि ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दुकान खोलने का समय कम होने के कारण बिक्री कम हो रही है।

chat bot
आपका साथी