धुंध ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, दिनभर ठिठुरे लोग

जागरण संवाददाता, उरई : अंतिम दौर में अचानक मौसम ने करवट ले ली। रविवार की भोर से घने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 07:38 PM (IST)
धुंध ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, दिनभर ठिठुरे लोग
धुंध ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक, दिनभर ठिठुरे लोग

जागरण संवाददाता, उरई : अंतिम दौर में अचानक मौसम ने करवट ले ली। रविवार की भोर से घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। अंतिम समय में कोहरा पड़ने से जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी, वहीं फुटपाथ पर शरण लेने वालों के लिए आफत भरा दिन रहा। मुख्य मार्गों से लेकर गली-कूचों तक जगह-जगह लोग अलाव ताप सर्दी से बचने का प्रयास करते रहे।

सर्दी का मौसम लगभग बीतने को है। ऐसे में लोगों व किसानों को लगने लगा था कि अब सर्दी खत्म हो गई लेकिन रविवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली और घने कोहरे से साथ फिर से सर्दी को बढ़ा दिया। संसाधन विहीन लोगों के लिए ठंड काफी परेशानी भरी रही। कई दिनों से निकल रही तेज धूप के कारण लोगों को सर्दी से राहत थी और कई जगह पर प्रशासन ने अलाव लगवाना भी बंद कर दिया था। सुबह के बाद तेज कोहरे के कारण वाहनों को लाइटें जलाकर निकलना पड़ा। तेज कोहरे के साथ सर्दी ने लोगों को फिर से अलाव तापने पर मजबूर कर दिया। हालांकि रविवार का दिन होने की वजह से बच्चे अवश्य स्कूल नहीं गए लेकिन वह घरों में ही दुबके रहे। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। सुबह से शाम तक तेज धूप न निकलने के कारण दिन भर सर्दी बनी रही। शाम ढलते ही सर्द हवा ने लोगों को बेहाल कर दिया।

chat bot
आपका साथी