पीएम आवासों का स्थलीय सत्यापन करें बीडीओ

जागरण संवाददाता, उरई : परियोजना निदेशक डीआरडीए ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर निर्देश दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:08 PM (IST)
पीएम आवासों का स्थलीय सत्यापन करें बीडीओ
पीएम आवासों का स्थलीय सत्यापन करें बीडीओ

जागरण संवाददाता, उरई : परियोजना निदेशक डीआरडीए ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों का स्थलीय सत्यापन कराएं। शीतकालीन भ्रमण में लापरवाही उजागर होकर सामने आई है। जिसको देखते हुए गंभीरता दिखाई जाए।

पीडी एसपी वर्मा ने पत्र में कहा है कि उन्होंने शीतकालीन भ्रमण के दौरान कई गांवों का निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि पीएम आवासों का ले आउट तैयार नहीं कराया जा रहा है। जिससे लाभार्थी अपनी मनमर्जी के अनुसार आवास बनवा रहे हैं। आवासों का स्थलीय सत्यापन तक नहीं किया जा रहा है। बहुत से आवास पूर्ण हो चुके हैं लेकिन फर्श, प्लास्टर व रंगाई पुताई नहीं कराई जा रही है। इसकी जानकारी कर लाभार्थियों से कहा जाना चाहिए था लेकिन इसकी जहमत नहीं उठाई गई। जो लक्ष्य निर्धारित था वह भी पूरा नहीं हो सका है। जिलाधिकारी व सीडीओ योजना को लेकर बेहद गंभीर हैं फिर भी लापरवाही बरती जा रही है। इस पर कठोर कार्रवाई हो सकती है।

chat bot
आपका साथी