रोजगार सेवकों ने ब्लाक में डाला ताला

महेबा, संवाद सूत्र : मांगें पूरी न होने पर लगातार हड़ताल पर चल रहे गुस्साये ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 06:23 PM (IST)
रोजगार सेवकों ने ब्लाक में डाला ताला

महेबा, संवाद सूत्र : मांगें पूरी न होने पर लगातार हड़ताल पर चल रहे गुस्साये ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक के मुख्य गेट पर ताला डालकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान दूर दराज से आये फरियादी परेशान रहे तथा ब्लाक के कर्मचारी कार्यालय में बंद रहे।

मजदूरों का भुगतान न होने से तथा 1 अप्रैल से रोजगार सेवकों का मानदेय नहीं दिये जाने के विरोध स्वरूप 12 सितंबर से हड़ताल कर रहे रोजगार सेवकों का गुस्सा फूट पड़ा तथा उन्होंने ब्लाक के मुख्य गेट पर ताला डालकर धरना दिया। महामंत्री गजेंद्र ¨सह ने कहा कि 59 ग्राम पंचायतों में मनरेगा से कराये गये कार्यों का मजदूरों का 1 करोड़ 76 लाख रुपए का भुगतान मई 2016 से लंबित पड़ा है जिससे मजदूर भूखों मर रहे हैं तथा आये दिन रोजगार सेवकों से भुगतान मांगते हैं। लोहिया तथा इंदिरा आवासों का भी भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा 1 अप्रैल 2016 से रोजगार सेवकों को मानदेय भी नहीं दिया गया है तथा 2015 का भी दो माह का मानदेय बाकी है। जब तक मजदूरों का भुगतान व मानदेय नहीं मिलेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ब्लाक में ताला डालने पर अफरा तफरी का माहौल रहा। फरियादी भी अंदर नहीं जा सके। इस मौके पर दलवीर ¨सह, अंकित, महेश, दिनेश, सुमन, सुरजीत, श्याम जी, मनोज कुमार, संजय, कल्पना, उमेश आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी