मजदूरों का पंजीकरण करायें ठेकेदार

उरई, जागरण संवाददाता : श्रमिकों का पंजीकरण कर उनको लाभ दिलाया जा सके इसके लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:38 PM (IST)
मजदूरों का पंजीकरण करायें ठेकेदार

उरई, जागरण संवाददाता : श्रमिकों का पंजीकरण कर उनको लाभ दिलाया जा सके इसके लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी नीलम विश्वकर्मा ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि ठेकेदारों से कहकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग में करवा दें ताकि उनको सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। कई ठेकेदारों को पंजीकरण आवेदन भी वितरित किये गये।

बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी लोक निर्माण विभाग पहुंची और अधिशाषी अभियंता बनवारी लाल, सहायक अभियंता वृंदावन लाल गौतम के साथ बैठक कर मजदूरों के पंजीकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मजदूरों का पंजीकरण ठेकेदारों से कहकर जरूर करवा दें। सरकार मजदूरों के हित के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है लेकिन पंजीकरण के अभाव में उनका लाभ मजदूरों को नहीं मिल पाता है। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि कई ठेकेदारों ने मजदूरों का पंजीकरण कराया है। जो ठेकेदार अभी तक पंजीकरण नहीं कराये हैं उनको भी जल्दी ही पंजीकरण कराने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने कई ठेकेदारों को बुलाकर पंजीकरण के आवेदन भी वितरित कराये। इस मौके पर विभाग के अवर अभियंता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी