14 ओवरलोडेड ट्रकों का किया चालान

संवाद सहयोगी कालपी मौरंग की खदानें शुरू होते ही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:03 PM (IST)
14 ओवरलोडेड ट्रकों का किया चालान
14 ओवरलोडेड ट्रकों का किया चालान

संवाद सहयोगी, कालपी : मौरंग की खदानें शुरू होते ही ओवरलोडिग का खेल शुरू हो गया है। जिसे रोकने के लिये उपजिलाधिकारी ने जोल्हूपुर मोड़ से लेकर कदौरा तक ओवरलोडिग करने वाले ट्रकों के विरूद्ध औचक अभियान चलाया जिसमें 14 ट्रक पकड़े गये।

तहसील क्षेत्र के कदौरा ब्लाक मे मौरंग की खदानें शुरू होते ही ओवरलोडिग का खेल शुरू हो गया। मंगलवार को एसडीएम जयेंद्र कुमार ने मौरंग गिट्टी की ओवरलोडिग पर लगाम लगाने के लिये जोल्हूपुर मोड़ से लेकर कदौरा तक अचानक अभियान चलाया जिसमें उन्होंने जोल्हूपुर के समीप 8 ओवर लोड ट्रक पकड़े तथा कदौरा पहुंचते पहुंचते 6 ओवरलोड ट्रक मौरंग से भरे पकड़े। जिसके बाद एसडीएम ने खनिज अधिकारी आरबी सिंह व परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाया और ट्रकों में लोड मौरंग व गिट्टी की नाप करवाई जिसमें सभी ट्रकों में मौरंग व गिट्टी क्षमता व मानक से अधिक पाई गई। वहीं दो ट्रक बिना रायल्टी के पकड़े जिसके बाद 8 ट्रको को कालपी कोतवाली व 6 ट्रकों को कदौरा में निरूद्ध कराया गया। एसडीएम जयेंद्र कुमार ने बताया कि ओवरलोडिग नहीं होने दी जायेगी। नियमानुसार ही ट्रकों में मौरंग लोड करें नही तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मौरंग की खदान का किया निरीक्षण

एसडीएम जयेंद्र कुमार ने सोमवार की देर रात हेमंतपुरा खदान का औचक निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने खदान संचालकों को मानक के अनुसार ही ट्रकों में मौरंग देने के निर्देश दिये। एसडीएम ने बताया कि खदान में अधिकतर ट्रक हमीरपुर जनपद की ओर से आ रहे हैं। फिलहाल खदान संचालक को भी नियमानुसार खनन करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी