श्रद्धालुओं के साथ अमानवीय व्यवहार, बढ़ा आक्रोश

उरई, जागरण संवाददाता : ठडे़श्वरी मंदिर से शोभायात्रा को रोक पाने में असफल रही पुलिस यात्रा के वापस आ

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 04:30 AM (IST)
श्रद्धालुओं के साथ अमानवीय व्यवहार, बढ़ा आक्रोश

उरई, जागरण संवाददाता : ठडे़श्वरी मंदिर से शोभायात्रा को रोक पाने में असफल रही पुलिस यात्रा के वापस आने के वक्त मंदिर में चंद कदमों पहले रामकुंड के निकट श्रद्धालुओं के साथ अमानवीय व्यवहार करने से भी नहीं चूकी। पुलिस जीप की ओर ले जाते वक्त श्रद्धालुओं के साथ दु‌र्व्यवहार भी किया। जिसके कारण ही श्रद्धालुओं में आक्रोश बढ़ा और पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा।

रामकुंड के निकट घेराबंदी करने के बाद शोभायात्रा में आगे चल रहे श्रद्धालुओं के ऊपर पुलिस ऐसे टूटी जैसे कि वह श्रद्धालु न होकर अपराधी हो, एक-एक श्रद्धालु को पकड़ कर जीप पर जबरन डालने का प्रयास किया गया। इसका विरोध इतना बढ़ा कि पुलिस से दो-दो हाथ करने के लिए श्रद्धालु सामने आ गए और जीप के आगे लेट गए तो कुछ श्रद्धालु जीप पर चढ़ गए। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह को इन श्रद्धालुओं को वाहन से उतारने का फरमान देना पड़ा। जिसके बाद श्रद्धालुओं का गुस्सा शांत हुआ।

chat bot
आपका साथी