हरियाणा से तस्करी कर लायी गई शराब पकड़ी

आटा, संवाद सूत्र : आटा और नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात संयुक्त अभियान में हरियाणा से तस्करी कर ल

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST)
हरियाणा से तस्करी कर लायी गई शराब पकड़ी

आटा, संवाद सूत्र : आटा और नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात संयुक्त अभियान में हरियाणा से तस्करी कर लायी गई एक ट्रक शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 14 लाख रुपये बताई गई है। एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बुधवार रात उरई कोतवाल वेद प्रकाश चतुर्वेदी, आटा थानाध्यक्ष ब्रजनेश यादव को सटीक सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब की खेप बम्हौरी आयी है। सूचना सटीक थी लिहाजा पुलिस ने वहां छापा मार दिया। डीसीएम गाड़ी में 800 पेटी हरियाणा ब्रांड विस्की बरामद हुई। एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम वीरे पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बम्हौरी बताया गया है। एक ट्रैक्टर भी पुलिस ने बरामद किया हैं। जिसमें 29 पेटी शराब लदी थी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अवैध शराब के धंधे से जुड़े नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद खां ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 14 लाख रुपये होगी। शराब जब्त कर वीरे को जेल भेजा जा रहा है। दस दिन के भीतर जिले जिले में दूसरी बार शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है।

chat bot
आपका साथी