भवन निर्माण सामग्री सड़क किनारे रखी तो होगी जब्त

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 07:38 PM (IST)
भवन निर्माण सामग्री सड़क किनारे रखी तो होगी जब्त

उरई, जागरण संवाददाता : सड़को के किनारे भवन निर्माण सामग्री रखी पाई गयी तो उसको जब्त कर लिया जायेगा। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने कर्मचारियों को इसके लिये निर्देश दिये हैं। ईंट, गिंट्टी, मौरंग विक्रेताओं को एक बार चेतावनी दी जायेगी। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

भवन निर्माण सामग्री विक्रेता सड़कों के किनारे ही ईंट, मौरंग, गिंट्टी आदि सामग्री रख लेते हैं। जिससे यातायात बाधित होता है। वाहनों के अलावा पैदल निकलने वाले राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए डीएम पहले ही पालिका को निर्देश दे चुके हैं। शहर में राठ रोड़, झांसी रोड, जालौन रोड, चुर्खी रोड पर यह दिक्कत रहती है। शनिवार को पालिका के कर्मचारियों ने सर्वे करके इसकी रिपोर्ट अधिशाषी अधिकारी को सौंपी। ईओ ने निर्देश दिये कि एक बार भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं को चेतावनी दे। इसके बाद भी सड़क किनारे सामग्री पायी जाती है तो सामग्री को जब्त कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देश का सख्ती के साथ पालन कराया जायेगा। सड़कों के किनारे निर्माण सामग्री रखने की छूट कतई नहीं दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी