100 फीसदी मतदान को छात्राओं ने निकली रैली

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:01 AM (IST)
100 फीसदी मतदान को छात्राओं ने निकली रैली

कोंच, संवाद सहयोगी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को नगर की सड़कों पर निकल कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। पंक्तिबद्ध होकर चल रही छात्राएं हाथों में मतदान संबंधी नारे युक्त तख्तियां लिए हुए थीं।

समर्पण जनकल्याण समिति के संयोजक के नेतृत्व में निकली उक्त छात्राएं महंत नगर बजरिया होती हुई तहसील पहुंचीं। जहां तहसीलदार एके सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मतदान के प्रति लोगों में बढ़ते रुझान को देखकर लगने लगा है कि मतदान 80 प्रतिशत तक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में जागरूकता जगाने का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। उक्त विद्यालय की छात्राओं ने गोखले नगर, भगत सिंह नगर, आजाद नगर में घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर बलवीर सिंह राजपूत, इरफान खान, जगत, वंदना, बबिता, रामकिशोर सहित कई लोग मौजूद रहे। उधर, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोआर्डिनेटर डा. ओमप्रकाश ने मुकुट बिहारी महाविद्यालय उरगांव में छात्र-छात्राओं को 30 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप देश के जागरूक नौजवान हैं। आप अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहते हैं। यदि आप अपने मत का प्रयोग करेंगे तो कोई आपको दरकिनार नहीं कर सकता। छात्रा श्वेता द्विवेदी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान करना चाहिए। महाविद्यालय प्रबंधक रतनदीप अवस्थी ने कहा कि आपके अधिकारों की लड़ाई तभी सफल होगी जब आप मतदान करेंगे। इस मौके पर प्रवीण कुमार, सत्यनारायण बाथम, वीर सिंह, रेखा, शशिप्रभा, गरिमा, कल्पना, प्रज्ञा, मो. आसिफ, हरिमोहन, कृष्णबिहारी, जितेंद्र, ऋषभ मौजूद रहे। कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय जालौन में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रबंधक प्रभाकर अवस्थी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप युवा शक्ति हैं इसलिए देश हित में मतदान अवश्य करें। इस मौके पर प्राचार्य डा. भोलानाथ त्रिपाठी, गोपालजी खेमरिया, मानवेंद्र सिंह, पूनम विश्नोई, आकांक्षा खेमरिया, डा. विवेक दीक्षित, प्रवीण दीक्षित, विवेक तिवारी, खुशबू, प्रियंका, सोनम, हाजरा खातून, मीनाक्षी, दीक्षा, सोनू, त्रिवेंद्र और ज्ञानेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी