आंगनबाड़ी की बर्खास्त सहायिका पर मुकदमा

फर्जी प्रमाणपत्र निकलने पर की गई थी सेवा समाप्त डीपीओ की तहरीर पर कोतवाली सदर में रिपोर्ट।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:36 AM (IST)
आंगनबाड़ी की बर्खास्त सहायिका पर मुकदमा
आंगनबाड़ी की बर्खास्त सहायिका पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, हाथरस : पिछले दिनों फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर जांच पड़ताल के बाद आंगनबाड़ी सहायिका की सेवा समाप्त की गई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उसके खिलाफ कोतवाली सदर में तहरीर दी थी। पुलिस ने धोखाघड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के वार्ड नंबर 21 में तैनात आंगनबाड़ी सहायिका शांति देवी की टीसी फर्जी होने की शिकायत विभागीय अधिकारियों के पास पहुंची थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के डीपीओ डीके सिंह ने कक्षा पांच की अंक तालिका का सत्यापन कराने के लिए पत्रावली बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी थी। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने जांच कराई तो टीसी फर्जी पाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सहायिका की सेवा समाप्त करने के साथ तहरीर कोतवाली सदर में दी थी। डीपीओ डीके सिंह का कहना है कि वर्ष 2011 में सहायिका की तैनाती हुई थी। मानदेय की रिकवरी के लिए पत्र जारी किया जा चुका है।

अभद्र व्यवहार व धमकी देने के आरोप में हेड शिक्षिका निलंबित

संस, हाथरस : सादाबाद के सविलियन विद्यालय बिसावर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। प्राथमिक विद्यालय की हेड शिक्षका निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिली थी। गुरुवार को शिक्षिका अपने पति के साथ स्कूल पहुंची। शिक्षकों व स्टाफ के साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। बीएसए ने हेड शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। प्राथमिक विद्यालय बिसावर में नीरज चौधरी हेड शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण तथा समेकित शिक्षा अशोक चौधरी व एसएन सिंह ने 15 अक्टूबर को विद्यालय का निरीक्षण किया था, जिसमें हेड शिक्षिका अनुपस्थित मिली थी। कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं था। गुरुवार को शिक्षिका अपने पति के साथ स्कूल आई थी। आरोप है कि शिक्षिका व उनके पति ने विद्यालय के स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी टीचरों को दी। दहशत में आए शिक्षकों ने पूरे प्रकरण की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी सुबोध पाठक के माध्यम से बीएसए को अवगत कराया। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने शिक्षिका को निलंबित कर हसायन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगला देवराज में अटैच किया है। जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी हसायन अखिलेश यादव को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी