कार चोरी कर भागा ट्रक से जा टकराया

सादाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर सामान ले आए एक युवक की आल्टो कार को एक युवक लेकर भाग खड़ा हुआ। इसे देख कार स्वामी तथा अन्य लोगों ने उसका पीछा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 12:59 AM (IST)
कार चोरी कर भागा ट्रक से जा टकराया
कार चोरी कर भागा ट्रक से जा टकराया

संसू, हाथरस : सादाबाद रोडवेज बस स्टैंड पर सामान ले आए एक युवक की आल्टो कार को एक युवक लेकर भाग खड़ा हुआ। इसे देख कार स्वामी तथा अन्य लोगों ने उसका पीछा किया। भागता युवक ट्रक से जा टकराया जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। युवक को पकड़कर उसकी जमकर मरम्मत की गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

नौगांव क्षेत्र के गांव नगला खेड़ा निवासी पवन कुमार सोमवार की शाम को रोडवेज बस स्टैंड के निकट से कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी आल्टो कार से आए थे। रोडवेज बस स्टैंड के निकट कार खड़ी कर दी। कार की चाबी उसी में लगी थी। मौका पाकर एक युवक कार में घुसा और कार लेकर भाग छूटा। लोगों ने मोटर साइकिल से कार का पीछा किया। डिवाइडर से कई बार कार टकराते हुए शुक्ला ढाबे के निकट खड़े ट्रक में जा घुसी। पीछा करने वाले युवकों ने कार चोरी करने वाले युवक को दबोचा उसकी जमकर मरम्मत की। ट्रक से टकराने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। युवक नशे की हालत में था जिसके कारण वह अपना नाम पता भी ढंग से नहीं बता पा रहा। बरातियों ने घराती को पीटा

हाथरस : थाना सासनी क्षेत्र के गांव देदामई में रात्रि को एक शादी समारोह में बराती व घरातियों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति को चोटें आई। घायल धर्मवीर निवासी देदामई को चोटें आई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कई घंटे तक घायल उपचार की खातिर जिला अस्पताल में भर्ती रहा। स्कूटी फिसलने से छात्रा घायल

हाथरस : वाटर व‌र्क्स कॉलोनी निवासी लक्ष्मी रविवार रात स्कूटी से शहर की ओर आ रही थी कि माया टाकीज के सामने एक गाय सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में स्कूटी फिसल गई जिससे उसको चोटे आई। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। बाइक सवारों को रौंदा, एक गंभीर

हाथरस : बागला कॉलेज में पढ़ने वाले बाइक सवार दो छात्रों को सोमवार दोपहर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों छात्र कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। तभी मथुरा रोड पर करवन नदी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल छात्र कान्हा व सूरज निवासी गांव बंका को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से कान्हा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। सीवर टैंक से टकराकर

बाइक सवार घायल

हाथरस : कोतवाली सदर क्षेत्र के सामने सीएमओ ऑफिस के गेट पर सीवर टैंक गटर के ढक्कन से टकराकर लगातार दो बाइक टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। रविवार रात प्रशांत पुत्र अशोक कुमार निवासी साकेत कालोनी की बाइक टकरा गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई। विश्वजीत निवासी तमना गढ़ी की बाइक भी सीवर टैंक से टकरा गई। दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

chat bot
आपका साथी