निर्दोषों को फंसाने वाला है एससी, एसटी एक्ट

हाथरस : केंद्र सरकार ने एससी,एसटी एक्ट को प्रभावी बना कर सवर्ण समाज के साथ धोखा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 12:04 AM (IST)
निर्दोषों को फंसाने वाला 
है एससी, एसटी एक्ट
निर्दोषों को फंसाने वाला है एससी, एसटी एक्ट

हाथरस : केंद्र सरकार ने एससी,एसटी एक्ट को प्रभावी बना कर सवर्ण समाज के साथ धोखा किया है। इसके दुरुपयोग के मामले सामने आये हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस एक्ट में जाच के बाद दोषी पाने पर कार्यवाही किये जाने का फैसला सही था। केन्द्र सरकार ने वोट की राजनीति की खातिर लोकसभा में बिल पारित कर सवर्ण समाज के हितों पर कुठाराघात किया है। उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष उदय शकर सिंह ने हाथरस जिलाध्यक्ष ठा. तेजवीर सिंह सिसौदिया के आवास पर पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार 14 हजार एससी एसटी एक्ट के मुकदमों में से 12 हजार मुकदमे फर्जी निकले थे। ऐसे लोगों को सरकार दोष मुक्त प्रमाण पत्र दे। हाथरस जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि अरसे तक एससी एसटी को आरक्षण देना सवर्ण समाज के लोगों के साथ न्यायसंगत नहीं है। राजा भैया रजत जयंती समारोह के जिला संयोजक खेवेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि एससी एसटी कानून समाज को तोड़ने वाला काला कानून है। इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का हाथरस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। स्वागत करने वालों में बबलू सिसौदिया, संतोष पुण्ढीर, ताराचन्द्र राणा, राहुल सिसौदिया, गौरव सिसौदिया, केपी सिंह, भूपेन्द्र सिंह चौहान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी