सीएम दौरे के चलते टला रेलवे मरम्मत कार्य

संवाद सहयोगी, हाथरस : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते तालाब चौराहा रेलवे फाटक पर होने व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 01:08 AM (IST)
सीएम दौरे के चलते टला रेलवे मरम्मत कार्य
सीएम दौरे के चलते टला रेलवे मरम्मत कार्य

संवाद सहयोगी, हाथरस : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते तालाब चौराहा रेलवे फाटक पर होने वाले मरम्मत कार्य को स्थगित कर दिया गया है। सोमवार की सुबह से 36 घंटे के लिए यह व्यस्ततम तालाब चौराहा फाटक बंद होना था। रेलवे अधिकारी अब अगली तिथि निर्धारित करेंगे।

रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे समय-समय पर पटरियों की मरम्मत करती है। रेलवे फाटक पर दो से तीन साल में एक बार मरम्मत जरूर की जाती है। दरअसल, फाटक पर पटरियां जमीन के अंदर होती हैं। पानी के कारण अंदर पटरियों में जंग लग जाती है, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। इसके तहत 20 जुलाई की सुबह से इगलास अड्डा रेलवे फाटक संख्या पर 310/ए पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। 36 घंटे तक यह फाटक बंद रखा गया था। शनिवार की शाम छह बजे फाटक तो खोल दिया गया, लेकिन मरम्मत का कार्य जारी रहा। पटरियों को उखाड़ा गया तथा मरम्मत के बाद पुन: किया गया। इस काम में काफी समय लगा। बारिश के कारण भी बाधा उत्पन्न हुई। इसलिए समय से काम पूरा नहीं हो सका। रविवार को भी रेलवे ट्रैक पर काम चला। फाटक के पास पटरियों को बैल्ड किया गया। रविवार को काम चलने के कारण यहां यातायात प्रभावित रहा।

इधर, 23 जुलाई की सुबह छह बजे से तालाब चौराहा रेलवे फाटक संख्या 309/ए पर काम चलना था। सहायक मंडलीय अभियंता रंजीत ¨सह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते मरम्मत के कार्य को स्थगित कर दिया गया है। एसपी सुशील घुले ने रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया था तथा फाटक बंद होने से परेशानी आने की बात बताई थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। इस सप्ताह के आखिर में मरम्मत का कार्य किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी