श्मशान भूमि बचाने को आगे आए लोग

संवाद सहयोगी, हाथरस : नवींपुर कलां बंबा पर स्थित मरघट (श्मशान भूमि) पर कॉलोनाइजर व भू-

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 12:35 AM (IST)
श्मशान भूमि बचाने को आगे आए लोग
श्मशान भूमि बचाने को आगे आए लोग

संवाद सहयोगी, हाथरस : नवींपुर कलां बंबा पर स्थित मरघट (श्मशान भूमि) पर कॉलोनाइजर व भू-माफिया की नजर होने से ¨चतित वार्ड नंबर एक व तीन के प्रबुद्धजनों की बैठक कैलाश टीला पर हुई जिसमें इस भूमि को सुरक्षित कराने के लिए इसकी पैमाइश कराकर प्रशासन से बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण कराने की रणनीति बनाई गई, ताकि इस भूमि को बचाया जा सके।

बैठक में तमाम बुजुर्गों ने कहा कि इस श्मशान भूमि का प्रयोग लंबे अरसे से ¨हदू समाज के लोग करते चले आ रहे हैं, लेकिन अब यहां आबादी क्षेत्र बढ़ जाने से कॉलोनाइजर, बिल्डर व भू-माफिया की नजर इस महत्वपूर्ण भूमि पर है। यह स्थल काफी जीर्ण शीर्ण होने के कारण अब यहां दाह संस्कार में काफी दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में भी श्मशान गृहों का जीर्णोद्धार शामिल है। ऐसे में प्रशासन से मांग की गई कि इस समस्या के समाधान के लिए इस भूमि की पैमाइश कराकर इसका चिह्नीकरण कराया जाए और शासन से निधि की मांग कर इसकी बाउंड्रीवाल, सुंदरीकरण व टिनशेड की व्यवस्था कराई जाए। सनातन ब्राह्मण समाज के ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि इस स्थल का प्रयोग नवीपुर कलां, खुर्द, शिव कॉलोनी, चट्टा वाली गली आदि के लोग शवदाह करते आ रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इसका स्वत: संज्ञान लेकर कदम उठाने की अपील की। भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचंद्र वाष्र्णेय ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण पर भाजपा जनता के साथ है। किसी भी कॉलोनाजर के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। संचालन करते हुए नगर महामंत्री राकेश शर्मा अनाड़ी ने कहा कि किसी भी कॉलोनाइजर की नजर श्मशान भूमि पर नहीं पड़ने दी जाएगी। पूरे प्रकरण में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। अध्यक्षता पूर्व प्रधान नहरोई रामजीलाल ने की। बैठक में अशोक गोला, हरप्रसाद माहौर, नन्हे ठाकुर, गोपाल पहलवान, टीकम ¨सह माहौर, नेत्रपाल माहौर, लक्ष्मी जाटव, चुन्नीलाल, भगवान ¨सह, मुरारीलाल अग्रवाल, अशोक, हरवीर ¨सह, लीलाधर, दिलीप कुमार, धन्नालाल, तेजपाल, हजारीलाल, देवकीनंदन, चिरंजीलाल, पूरन ¨सह, छोटेलाल, बासुदेव माहौर, विजय कुमार, पप्पू, हरीकिशन, राजकपूर, हरीशंकर माहौर, देवकी, सोनू, बदलू, रविकुमार, हरीओम, लीलाधर, लालता प्रसाद, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी