शहर के प्रमुख बाजारों समेत कई इलाके बंद

सब हेड दिल्ली वाला मोहल्ला सादाबाद गेट हॉटस्पॉट घोषित घरों में कैद हुए लोग सख्ती अग्रिम आदेश तक इन इलाकों में रहेगी छूट बंद होम डिलीवरी करने वालों की सूची जारी की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:02 AM (IST)
शहर के प्रमुख बाजारों समेत कई इलाके बंद
शहर के प्रमुख बाजारों समेत कई इलाके बंद

जासं, हाथरस : शुक्रवार को कोरोना बम फूटने के बाद शहर के दिल्ली वाला मोहल्ला, सादाबाद गेट इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। दोनों हॉटस्पॉट से 500-500 मीटर तक के एरिया में आने वाले बाजारों में सभी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। दोनों हॉटस्पॉट के कारण शहर के ज्यादातर प्रमुख बाजार समेत कई इलाके पूरी तरह लॉक हो गए हैं।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के अनुसार दिल्ली वाला मोहल्ला में बर्तन कारोबारी की पत्नी को मथुरा में, सादाबाद गेट में रंग कारोबारी और उनकी पत्नी को नोएडा में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इससे पहले 2 जून से सीकनापान इलाका हॉटस्पाट में चल रहा है। शुक्रवार को दिल्ली वाला मोहल्ले में पॉजिटिव की पुष्टि हो गई। चूंकि दोनों इलाके पास पास हैं। एक से ज्यादा केस होने पर कलस्टर की स्थिति में 500 मीटर के एरिया को हॉट स्पॉट रहेगा। इससे लगा 250 मीटर का इलाका बफर जोन में आएगा। वहीं सादाबाद गेट निवासी रंग कारोबारी के परिवार से भी दो लोगों की कोरोना की पुष्टि के बाद उनके इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। दोनों इलाके हॉटस्पॉट होने के कारण चामड़गेट, नयागंज, मालिन गली, गुड़हाई, नजहाई, चूना वाला डंडा, मुरसान गेट, जामा मस्जिद, बांस मंडी, घासमंडी, बस स्टैंड सहित इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां समस्त प्रकार की गतिविधियां अग्रिम आदेशों तक पूर्णत: बन्द रहेंगी। आवश्यक सेवाओं से संबंधित आपूर्ति दवा, खाद्यान्न आदि दुकानों को सुबह नौ से रात आठ बजे तक दी जाने वाली छूट को अग्रिम आदेशों तक वापस लिया गया है। आवश्यक वस्तुओं दवा, खाद्यान्न, फल, दूध, सब्जी आदि की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से करायी जाएगी। इससे पूर्व हॉटस्पॉट बनाने को लेकर एसडीएम रामजी मिश्र, सीओ रामशब्द यादव, कोतवाल जगदीश चंद्र आदि ने निरीक्षण किया। बस स्टैंड भी घेरे में

सादाबाद गेट इलाका हॉट स्पॉट घोषित किए जाने के बाद बस स्टैंड भी 500 मीटर के दायरे में आ गया है। हालांकि बस स्टैंड को बंद होने को लेकर प्रशासन ने अभी स्थिति साफ नहीं की है। जिलाधिकारी ने बताया शासन के निर्देशों के बाद बस स्टैंड के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। कंटेनमेंट और बफर जोन

जिलाधिकारी के अनुसार कंटेनमेंट जोन वह इलाका होता है जो कि कोरोना पॉजीटिव मिलने पर सील कर दिया जाता है। यहां सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहती हैं। वहीं बफर जोन, कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिग के पास का वह इलाका होता है जो कि सील नहीं होता। यहां गतिविधियों पर भी छूट रहती है। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जाती है। यहां आमतौर पर स्वास्थ्य सर्वे या थर्मल स्क्रीनिग नहीं कराई जाती लेकिन अगर किसी मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो तो उसका सैंपल लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी