सरकार सीधे आम लोगों को पहुंचा रही लाभ : विधायक

जिलाधिकारी डॉ.रमाशंकर मौर्य एवं विधायक वीरेंद्र सिंह ने किया कचौरा में श्मसान गृह का शिलान्यास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:59 AM (IST)
सरकार सीधे आम लोगों को  पहुंचा रही लाभ : विधायक
सरकार सीधे आम लोगों को पहुंचा रही लाभ : विधायक

संसू, हाथरस : शासन की मंशा है कि सरकार की नीतियों व जनकल्याणकारी कार्यक्त्रमों का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे। सरकार पिछड़े, पीड़ित एवं गरीब साधनहीन लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना चाहती है। इसी दिशा में काम किया जा रहा है। शहर से गाव तक विकास कायरें में तेजी आई है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई ऐसी योजनाएं संचालित की हैं जो सीधे-सीधे आम लोगों को लाभ पहुंचा रही हैं।

ये बातें भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने ग्राम पंचायत कचौरा में श्मशान गृह का शिलान्यास करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे भारत का मान बढ़ा है।

जिलाधिकारी डॉ.रमाशकर मौर्य ने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब को न्याय दिलाना चाहती है। सभी लोगों तक योजनाओं-कार्यक्त्रमों का बेहतर तरीके से लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। इससे पूर्व विधायक एवं डीएम ने श्मशान गृह का शिलान्यास किया।

ग्राम प्रधान पति सोनू चौहान एवं समाजसेवी मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव व योगेश परमार ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता राम अवतार सिंह चौहान ने व संचालन सुबोध गुप्ता ने किया। सीओ आशीष प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, संतोष पुंढीर, ग्राम प्रधान रचना चौहान, सोनू चौहान, मुकेश चौहान, देवेंद्र राघव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी