गणेश प्रतिमा विसर्जन, मेले का औपचारिक समापन

अनंत चतुर्दशी पर दाऊजी मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद का वितरण जैन मंदिरों में हुए अलग-अलग कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 01:06 AM (IST)
गणेश प्रतिमा विसर्जन, मेले का औपचारिक समापन
गणेश प्रतिमा विसर्जन, मेले का औपचारिक समापन

जासं, हाथरस : कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दाऊजी मेले का आयोजन तो नहीं हुआ मगर बलदेव छठ से प्रतीकात्मक रूप से शुरू किए गए दाऊजी मेले का अनंत चतुर्दशी पर उसी तरह समापन भी किया गया। मंगलवार को मेले के समापन की औपचारिकता निभाते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। मंगलवार को गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया।

मंगलवार को मेले समापन पर सेवायत पुजारी व उपेन्द्रनाथ चतुर्वेदी के सानिध्य में चेयरमैन आशीष शर्मा ने शारीरिक दूरी के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि भगवान दाऊजी इस नगर के ही नहीं पूरे ब्रज के रक्षक हैं। नागरिकों के स्वास्थ्य हितों के ²ष्टिगत ही इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया। दाऊजी महाराज से यही प्रार्थना करूंगा कि हमारे नगर, प्रदेश एवं देश को इस महामारी से मुक्त कर दें, और पहले जैसा खुशहाल जीवन दें। अगले वर्ष आपके आशीर्वाद व कृपा से फिर आपके भव्य मेले का आयोजन होगा। इस अवसर पर अधिवक्ता अतुल आंधीवाल, सभासद अशोक शर्मा, सत्यप्रकाश रंगीला, ललित शर्मा, विमल प्रधान, अशोक गोला, हनुमान गुरु आदि उपस्थित थे।

प्रतिमा विसर्जन : जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय व उनकी पत्नी कल्पना उपाध्याय ने कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में स्थापित गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन किया। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जैन मंदिरों में शांति धारा

के साथ चढ़ाए लड्डू

जासं, हाथरस : अनंत चतुर्दशी के मौके पर जैन मंदिरों में सुबह से ही पूजन और से शांतिधारा के साथ लड्डू श्रद्धा के साथ चढ़ाया गया। हलवाई खाना स्थित श्री पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नयागंज स्थित ठाकुर नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नयावास स्थित चंदा प्रभु भगवान चैत्यालय, हनुमान गली चैत्यालय सहित सभी जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या समाज के महिला पुरुष पहुंचे। दशलक्षण पर्व के आखिरी दिन सभी महिला-पुरुष व बच्चे व्रत व पूजन करने के साथ-साथ मंदिरों में जाकर दर्शन करते हैं। इसके चलते सभी जैन मंदिरों में दर्शनार्थियों की भीड़ थी। शाम के समय कलश अभिषेक तथा आरती की गई। नया गंज मंदिर में शांति धारा की बोली सुधीर जैन व संदीप जैन, मंदिर के ट्रस्टी मुंबई निवासी अजय कुमार जैन परिवार द्वारा ली गई। टॉप शांति धारा की दो बोली होने के कारण एक साथ कमलेश जैन लाल वाले ने दो प्रतिमाओं को रखवा कर एक साथ शांति धारा कराई थी। इसी तरह अन्य मंदिरों ने भी अभिषेक शांति धारा की गई थी।

नयागंज स्थित मंदिर में पंडित विशाल जैन ने प्रवचन के साथ बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे। मंदिर प्रबंध समिति ने सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर हलवाई खाना प्रबंधक राकेश जैन, नयागंज नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप जैन, प्रबंधक अनिल जैन गुड्डू, महामंत्री कमलेश जैन लालवाले, कोषाध्यक्ष अतुल जैन, नयावास कमेटी अध्यक्ष अरविद जैन राजा बाबू, मंत्री पूर्व सभासद धीरज जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी