शहर के कई इलाकों में रहा बिजली का संकट

गिजरौली सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की जगह बदलने से रही आपूर्ति बंद बिजली न आने से घरेलू और व्यावसायिक कार्य रहे बाधित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 01:03 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 01:03 AM (IST)
शहर के कई इलाकों में रहा बिजली का संकट
शहर के कई इलाकों में रहा बिजली का संकट

जासं, हाथरस : आगरा रोड स्थित गिजरौली सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर की जगह बदलने से शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे घरेलू व व्यावसायिक कार्य बाधित रहे।

गिजरौली सब स्टेशन पर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बुधवार को उसका स्थान बदलने के लिए कर्मचारियों को काम करना था। विभाग की ओर से सुबह दस से 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कही गई थी। दोपहर तक काम पूरा नहीं हुआ तो शाम पांच बजे तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई। इस वजह से सुबह दस बजे से तरफरा रोड, चक्की बाजार, स‌र्क्यूलर रोड, कमला बाजार, बागला मार्ग, आगरा रोड के दोनों ओर रिहायशी इलाके और बाजारों में बिजली नहीं रही। व्यापारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बिजली न होने से कारोबार प्रभावित रहा। -----------------

बकाया और चोरी पर काटे 286 कनेक्शन

जासं, हाथरस : बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों और बिजली चोरों के खिलाफ शिकंजा जारी है। बुधवार को शहर और देहात क्षेत्र में बिजली चोरी करने और बकाया होने पर 286 कनेक्शन काटे गए। इन लोगों पर 18.50 लाख रुपये बकाया था। वहीं इनसे 5.50 लाख रुपये की वसूली की गई। विभाग के अनुसार दस हजार से अधिक के बकायेदारों पर 200 करोड़ रुपये चल रहे हैं। -------------

छुट्टी के दिन भी जमा होंगे बिल

जासं, हाथरस : राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली विभाग मकर संक्रांति को अवकाश के दिन भी बिजली के बिल जमा करने के लिए काउंटर खोलेगा। अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्र ने कहा कि खंड व उपखंड कार्यालय रोजाना का भांति खुलेंगे। इस पर बकायेदार अपने बिल जमा कर कार्रवाई से बच सकते हैं। -----------

ओटीएस स्कीम के लिए किया जागरूक

जासं, हाथरस : ओटीएस स्कीम को बढ़ावा देने के लिए अफसरों को दौड़ लगानी पड़ रही है। अधीक्षण अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने सासनी क्षेत्र में सब स्टेशन पर उपभोक्ताओं के साथ मीटिग की और उन्हें लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी