जाहरवीर शोभायात्रा की शहरभर में धूम

जागरण संवाददाता, हाथरस : गुरुवार को शहरभर में जाहरवीर शोभायात्रा की धूम रही। शोभायात्रा में काली प्र

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 01:01 AM (IST)
जाहरवीर शोभायात्रा की शहरभर में धूम

जागरण संवाददाता, हाथरस : गुरुवार को शहरभर में जाहरवीर शोभायात्रा की धूम रही। शोभायात्रा में काली प्रदर्शन व दर्जनभर से भी अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

जाहरवीर कमेटी सेवा समिति के बैनर तले निकली इस शोभायात्रा का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष डॉली माहौर व उनके पति वासुदेव माहौर ने आरती उतारकर किया। उनके साथ क्षेत्रीय सभासद बीना जैन व उनके पति धीरज जैन भी थे। वासुदेव माहौर ने कहा कि 34 सालों से जिन भक्तों ने मेला महोत्सव में सहयोग किया है वे सभी व वर्तमान कमेटी बधाई की पात्र है। श्रद्धा और भक्ति से समाज भी एक सूत्र में जुड़ता है। इसी के साथ ही प्रभु की यात्रा ढोल तासे व बैंडबाजों के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे काली व भैरव प्रदर्शन हो रहा था, तो भक्त जय हो जय हो नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा गोविंद भगवान की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, गोरखनाथ, राम लक्ष्मण सीता व हनुमान समेत अन्य झांकियां चल रही थीं। जिस बाजार से यह शोभायात्रा गुजरी। वहीं पर आरती उतार कर इसका स्वागत किया गया।

शोभायात्रा के अंत में दूधिया रोशनी से जगमग रथ में जाहरवीर बाबा की प्रतिमा विराजमान थी। साग पूरी, सब्जी आदि का प्रसाद वितरण किया गया। यहां मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश वाष्र्णेय, महामंत्री भूपेंद्र उपाध्याय, कमेटी अध्यक्ष आनंद वाष्र्णेय, महेश चंद्र, पवन कुमार, बाल मुकुन्द पं. कृष्ण दत्त शर्मा, भंवर ¨सह पौरुष, अशोक कुमार कश्यप, महेंद्र कुमार शर्मा, राजेश कुमार राजू, ओम प्रकाश वाष्र्णेय, योगेश वाष्र्णेय, सानू, मदन गोपाल वाष्र्णेय रूप किशोर फौजी, संजू वाष्र्णेय, कपिल वाष्र्णेय, हेमंत वाष्र्णेय, गिर्राज किशोर, गौरव अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, रिषी कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रवीन आदि थे।

chat bot
आपका साथी