सीसी रोड से रुक गया गांव का पानी

संवाद सहयोगी, हाथरस : बड़ी परियोजनाओं के निरीक्षण में प्रमुख सचिव नियोजन ने सादाबाद में पीडब्लूडी द्व

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:01 AM (IST)
सीसी रोड से रुक गया गांव का पानी

संवाद सहयोगी, हाथरस : बड़ी परियोजनाओं के निरीक्षण में प्रमुख सचिव नियोजन ने सादाबाद में पीडब्लूडी द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत निर्मित पुरा मार्ग से नगला छत्तरगढ़ी वाया नगला राय सिंह तक 205.38 लाख रुपये की लागत से 4 किमी लंबी नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया। रुदायन में सीसी रोड बनने से गांव की नालियों का पानी न निकलने से बड़ी समस्या पैदा हो गई है। इससे ग्रामीणों को गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव ने इस समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश एक्सईएन को दिए।

शिकायत मिलने के बाद प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी का काफिला छत्तरगढ़ी पहुंचा। वहां पर उन्होंने हॉटमिक्स से बनी सड़क का परीक्षण तो नहीं कराया, हां सड़क को ऊपर से देखने के बाद संतुष्ट नजर आए। मौके पर तमाम ग्रामीण इकत्रित हो गए और पुलिया व जलनिकासी का मुद्दा उठाया। पीडब्लूडी एक्सईएन ने बताया कि रुदायन में स्थानीय लोगों के विवाद की वजह से पुलिया का निर्माण न होने से सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। प्रमुख सचिव ने सड़क के दोनों ओर शोल्डर कार्य पूरा कराने तथा सड़क के किनारे जलभराव को दूर करने हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था करने के लिए एक्सईएन पीडब्लूडी को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एडीएम उदयीराम, सीडीओ सैयद जावेद अख्तर जैदी, पीडी उग्रसेन पाण्डेय, एसडीएम बृजकिशोर दुबे, वैभव मिश्रा, एक्सईएन आरईडी वीके दौहरे आदि थे।

chat bot
आपका साथी