राशन न लेने वाले माने जाएंगे अमीर

हरदोई खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत कार्ड बनाए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:03 AM (IST)
राशन न लेने वाले माने जाएंगे अमीर
राशन न लेने वाले माने जाएंगे अमीर

हरदोई : खाद्यान्न वितरण योजना के अंतर्गत कार्ड बनाए गए थे। वर्ष 2001 की जनगणना के आधार पर जिले में 7,78,800 कार्ड बने हैं। जिनमें करीब 93 फीसद कार्डधारक हर माह राशन उठा रहे हैं। जबकि 40 हजार राशनकार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने तीन माह से अधिक समय से राशन नहीं लिया है। शासन अब ऐसे कार्डधारकों को अमीर मान लेगी कि उन्हें राशन की कोई जरूरत नहीं है। विभाग अब ऐसे लोगों को सूची से हटाकर उनकी जगह प्रतीक्षारत लोगों को मौका देगा। जिससे जरूरतमंदों को राशन मिल सकेगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख और शहरी क्षेत्र में तीन लाख सालाना आय वाले परिवारों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं। 2001 की जनगणना के आधार पर राशन कार्ड बनाने की संख्या निर्धारित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 76 फीसद और शहरी क्षेत्र में 68 फीसद परिवार के राशन कार्ड बनेंगे। जनपद में 5.78 लाख परिवारों को राशन कार्ड दिए जा चुके हैं। सरकार की योजना है कि प्रति माह शत प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। दूसरी ओर बीस साल में जनसंख्या काफी बढ़ गई है। लेकिन कार्ड बनाने की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। इसके चलते वास्तविक और जरूरतमंद परिवार सुविधा से वंचित हैं। राशन न लेने वालों के कार्ड निरस्त होने से इन परिवारों को लाभ मिल सकेगा। आंकड़ों पर एक नजर

माह - कुल राशन कार्ड - राशन लेने वाले - राशन न लेने वाले अप्रैल -778800 -721947 -56853 मई -768469 -727894 -40575

जून -780712 -745202 -35516

जुलाई -782886 -741455 -41431

अगस्त -782516 -741472 -41044 शासन की ओर से तीन माह राशन न लेने वालों के कार्ड निरस्त करने का प्राविधान है। जिलें में अभी तक पांच माह तक राशन न लेने वाले कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। विगत माह ऐसे 2966 चिन्हित किए गए थे, जिनको निरस्त किया जाएगा। संजय पांडेय, जिलापूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी