ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

ह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्मह्लह्मद्बढ्डह्वह्लद्ग ह्लश्र द्वड्डह्मह्ल4ह्म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:02 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

हरदोई : नगर के टीआरएस कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. विभा सिंह के नेतृत्व में शहीदों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मोमबत्तियां जलाई गई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व पुलवामा में जवानों के एक वाहन पर आतंकियों ने हमलाकर दिया था। जिसमें 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर इसका बदला लिया था। देश इन वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अमर जवान चौक पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि दी गई। इसमें नगर अध्यक्ष महेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष आशीष गौड़, महामंत्री नीतीश जायसवाल, युवा मोर्चा के रिसभ खन्ना, अमर गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के इशहाक खान आदि मौजूद रहे। भरावन के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नटपुरवा के ग्रामीणों ने ग्राम सिकरोरिहा होते हुए आंबेडकर पार्क मदारपुर तक कैंडल मार्च निकाला। पार्क में दो मिनट मौन रखते हुए ग्रामीणों ने शहीदों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं वंदे मातरम के नारे लगाए। इस मौके पर प्रधान पिकू सिंह, राजेश, गगन, पानू, संजय बाबू, रविद्र आदि ने हाथों में तिरंगा व कैंडल लेकर नारे लगाए। शाहाबाद के अनुसार विकास खंड में स्थित शहीद स्तंभ पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने उपस्थित होकर पुलवामा शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत नितांत रस्तोगी, सूर्यकरन सहायक विकास अधिकारी(आईएसबी), गोविद पाठक प्रधान प्रतिनिधि परेली, अमित अवस्थी, लिपसिका दीक्षित आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी