हर आंख में आंसू, दिल में धधक रही बदले की ज्वाला

आइएमए के घंटाघर स्थित भवन में योग समूह द्वारा एक आक्रोश सभा आयोजित की गई। चिकित्सकों व बुद्धिजीवियों ने एकस्वर में पुलवामा में आतंकी हमले को कायराना करार दिया है। उन्होंने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:34 PM (IST)
हर आंख में आंसू, दिल में धधक रही बदले की ज्वाला
हर आंख में आंसू, दिल में धधक रही बदले की ज्वाला

हरदोई : आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है। देश की खातिर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे लोगों की आंखों में तो आंसू हैं लेकिन उनके दिलों में बदले की ज्वाला धधक रही है। चारों तरफ एक ही मांग पाकिस्तान को सबक सिखाओ। आतंकियों को नष्ट करो उठ रही है। श्रद्धांजलि की कड़ी में रविवार को आइएमए के घंटाघर स्थित भवन में योग समूह द्वारा एक आक्रोश सभा आयोजित की गई। चिकित्सकों व बुद्धिजीवियों ने एकस्वर में पुलवामा में आतंकी हमले को कायराना करार दिया है। उन्होंने शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।

चिकित्सकों ने आतंकी हमले पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार सख्ती से निपटे। उन्होंने शहीदों के परिवार को यथा संभव सहायता करने का संकल्प लिया। इस मौके पर अध्यक्ष डा. अजय अस्थाना, डा. अरुण मौर्य, डा. आरपी गुप्ता, डा. तिरुपति, डा. नवीन सक्सेना, डा. सीके गुप्ता, डा. रमेश अग्रवाल, डा. अनुभव मिश्रा, डा. अंजू गुप्ता, डा. आशिमा आनंद, मनोज पांडेय, योग शिक्षक कंचन पांडेय व अनुराग पांडेय मौजूद रहे। उधर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष डा. जैनुल खान के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कैंडल मार्च शहीद उद्यान से प्रारंभ होकर नुमाइश चौराहा, बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा से होता हुआ सोल्जर बोर्ड चौराहा पर स्थित अमर जवान स्तंभ पर श्रद्धांलजि अर्पित करने के साथ समाप्त हुआ। इस मौके पर आशीष वर्मा, आलोक मिश्रा, अर¨वद कुमार, राजीव कुमार, सुनील यादव, सर्वेश राजवंशी, सायुज्य मिश्रा, कुसुम लता वर्मा, आकाश वर्मा व सतीश चंद्र आदि मौजूद रहे। युवा विद्यार्थी मोर्चा के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने शहीद उद्यान स्थित अमर ज्योति पर कैंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दुर्वेश कुशवाहा, उत्तम कुमार, आशीष शुक्ला, दीपेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग सैनी आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से गांधी भवन परिसर से शहीद उद्यान तक रैली निकाली गई। शिक्षकों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए अमर ज्योति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, सुनीता त्यागी, उदय शंकर मिश्र, अभिषेक गुप्ता, धीरज अस्थाना समेत काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी