कोटेदारों ने मांगा 200 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश

हरदोई : राशन विक्रेता संघर्ष समिति के तत्वावधान में कोटेदारों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:06 PM (IST)
कोटेदारों ने मांगा 200 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश
कोटेदारों ने मांगा 200 रुपये प्रति क्विंटल लाभांश

हरदोई : राशन विक्रेता संघर्ष समिति के तत्वावधान में कोटेदारों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। जिसमें प्रमुख रूप से जिले के कोटेदारों को प्रति क्विंटल 200 रुपया लाभांश दिए जाने की मांग की गई।

ज्ञापन में जिले के समस्त दुकानदारों को खाद्यान्न व मिट्टी का तेल डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पूरी मात्रा में तौल कर दिए जाने, वर्ष 2001 से बकाया एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय आदि का भाड़ा दिलाने, मृतक आश्रित व्यवस्था के तहत दुकानदारों के आश्रितों को दुकान आवंटित करने, दुकानदारों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को निष्पक्ष जांच कराने और ई-पास के साथ-साथ मैनुअल का आदेश दिए जाने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी