पाकिस्तान में मोदी के नाम पर थर्राते हैं लोग : नरेश अग्रवाल

हरदोई भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने गठबंधन पर निशाना साधा। कहा कि जिस तरह से गठबंधन किया गया है वह सब जानते हैं कि गठबंधन किसके बीच होता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:05 AM (IST)
पाकिस्तान में मोदी के नाम पर थर्राते हैं लोग : नरेश अग्रवाल
पाकिस्तान में मोदी के नाम पर थर्राते हैं लोग : नरेश अग्रवाल

हरदोई : भाजपा नेता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने गठबंधन पर निशाना साधा। कहा कि जिस तरह से गठबंधन किया गया है वह सब जानते हैं कि गठबंधन किसके बीच होता है। कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है, चुनाव बाद सपा-बसपा गठबंधन टूट जाएगा। भाजपा छोड़कर सपा में गए सांसद अंशुल वर्मा पर भी निशाना साधा कहा कि अगर जनता के बीच उनकी छवि थी तो निर्दलीय चुनाव लड़ लेते। सपा नेता आजम खां पर हिदू-मुस्लिम को बांटने का आरोप लगाया।

मलिहामऊ के श्रीरामकृष्ण परमहंस इंटर कालेज के परिसर में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में जब भी गठबंधन की सरकार बनी, वह अधिक दिन नहीं चली। पूर्व सांसद ने कहा कि छुटभइया नेता हमे गाली दे रहे हैं, जिन पर वह ध्यान नहीं देते। जनता इन छुटभइया नेताओं को सबक सिखाएगी। उन पर दारू बांटने का आरोप लगाया गया। चलो हमने दारू बांटी, दारू बंद करा क्यों नहीं देते। कहा कि सपा वाले उनके ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें बता दें कि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो दूर तक जाएगी। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता में आजम खां को दिए गए बयान की निदा की, कहा कि आजम खां जैसे नेता ही देश को बांटते हैं। आजम खां की पाकिस्तान में तारीफ होती है, जबकि मोदी के नाम से पाकिस्तानी थर्राते हैं। मायावती द्वारा भाजपा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अगर उनकी लहर है तो फिर गठबंधन से चुनाव क्यों लड़ रहीं। सभा के दौरान विधायक प्रभाष कुमार, आयोजक धनंजय मिश्र, श्यामजी मिश्रा, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रामप्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी