मरीजों को दवा पाना टेढ़ी खीर

हरदोई : जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पा रही है। मरीजों को लंबी-लंब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:32 PM (IST)
मरीजों को दवा पाना टेढ़ी खीर
मरीजों को दवा पाना टेढ़ी खीर

हरदोई : जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पा रही है। मरीजों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दवा के लिए इंतजार करना पड़ता है।

अस्पताल में आधुनिक मशीने तो लग गई हैं लेकिन मरीजों को सुविधाओं की आज भी दरकार है। मौसम के बदलने के कारण बीमारियां फैली हुई हैं। जिस कारण अस्पताल में भीड़ बढ़ी है।

समय से बैठें डाक्टर तो न लगे कतार : जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीज तो डाक्टर से परामर्श लेने के लिए सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं लेकिन डाक्टर अस्पताल तो समय से आ जाते है उसके बाद इधर-उधर चक्कर काटते रहते हैं और आधा से एक घंटे के बाद अपने कक्ष में बैठते हैं। जिस कारण मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है।

बोले जिम्मेदार : सीएमएस डा. एसके शाक्य ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें उसके लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डाक्टर समय से अपने कक्ष में बैठेंगे और इसकी समय-समय पर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी