बिटिया की शादी पर 786 और परिवारों को जारी हुई राशि

-शादी अनुदान योजना : पात्रता में आने पर 20 हजार रुपये मिलते हैं -एससी में 114

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:37 PM (IST)
बिटिया की शादी पर 786 और परिवारों को जारी हुई राशि
बिटिया की शादी पर 786 और परिवारों को जारी हुई राशि

हरदोई : बिटिया की शादी पर परिवारों को दी जानी वाली 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता में 786 और परिवारों को जारी की गई है। एससी के 323, सामान्य के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 360 परिवार शामिल हैं। डीएम पुलकित खरे की स्वीकृति के बाद विभागों ने कोषागार से ई-कुबेर के माध्यम से चयनित परिवारों के बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की है।

सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत एससी, सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पात्रता की श्रेणी में आए परिवारों की बिटिया की शादी पर शादी अनुदान योजना में आर्थिक सहायता के तौर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से एससी के 323 परिवारों को 64 लाख 60 हजार रुपये, सामान्य श्रेणी के 103 परिवारों को 20 लाख 60 हजार रुपये और पिछड़ा वर्ग के 360 परिवारों को 72 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि डीएम की स्वीकृति के बाद एससी एवं सामान्य श्रेणी के चयनित परिवारों को राशि जारी की गई है। बताया गया कि अब तक एससी के 1148 परिवार और सामान्य के 359 परिवारों को राशि जारी की जा चुकी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के 2 हजार 72 परिवारों को बिटिया की शादी पर शादी-अनुदान योजना में राशि जारी की जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी