दिल्ली से अपहृत युवक बरामद, पांच गिरफ्तार

भरावन, (हरदोई) : अतरौली थाना क्षेत्र में छिपाकर रखे गए दिल्ली से अपहृत युवक को दिल्ली पुलिस की क्राइ

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 07:28 PM (IST)
दिल्ली से अपहृत युवक 
बरामद, पांच गिरफ्तार

भरावन, (हरदोई) : अतरौली थाना क्षेत्र में छिपाकर रखे गए दिल्ली से अपहृत युवक को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने अतरौली पुलिस के साथ बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है जिसमें एक अतरौली और बाकी सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। 17 अक्टूबर को सभी युवक का अपहरण कर लाए थे। युवक को बंधक बनाकर दो करोड़ की फिरौती मांग रहे थे।

अतरौली थाना क्षेत्र के महुआटांडा गांव में दीपक उर्फ दीपू के घर रविवार की आधी रात को छापा मारकर दिल्ली के जानकीपुरम से अपहृत अभिषेक (22) को बरामद किया। पुलिस ने दीपक और अपहरण करने वाले उसके चार साथियों को दबोच लिया। एसओ अतरौली संजय मौर्या ने बताया कि अभिषेक का जानकीपुरम में ही ब्यूटी पार्लर है। दीपक दिल्ली में काम करता था और उसकी अभिषेक से जान पहचान थी। 17 अक्टूबर को दीपक और उसके साथी दिल्ली के उत्तमनगर निवासी वसीम, विनोद, नासिर तथा मातागार्डेन नई दिल्ली के नीरज शर्मा ने अपहरण कर लिया। वह लोग उसे एक शादी में बु¨कग दिलाने के बहाने उसी की कार से ले आए और फिर नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया और इधर उधर लेकर घूमते रहे। चार दिन पूर्व वह महुआटांडा में लेकर आए। वह उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश रखते थे। दीपक घर पर ही रखवाली के लिए रहता और बाकी साथी फर्जी सिम लेकर सीतापुर, उन्नाव, शाहजहांपुर, लखनऊ से अभिषेक के पिता सुरेश चंद्र से दो करोड़ की फिरौती मांग रहे थे। अपरहण का मामला जानकीपुरम थाने पर दर्ज था और दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम सर्विलांस से पीछा कर रही थी। रविवार रात दिल्ली के उपनिरीक्षक लक्ष्मण आए और अतरौली पुलिस टीम ने दीपक के मकान पर छापा मारा। अपहृत को बरामद कर पांचों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली पुलिस सभी को लेकर दिल्ली गई है।

chat bot
आपका साथी