बिजली विभाग का अभी भी करोड़ों का बकाया

हरदोई, जागरण संवाददाता : शासन-प्रशासन की ओर से भले ही विद्युत विभाग से बकाया वसूलने के लिए लगातार दब

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 07:56 PM (IST)
बिजली विभाग का अभी भी करोड़ों का बकाया

हरदोई, जागरण संवाददाता : शासन-प्रशासन की ओर से भले ही विद्युत विभाग से बकाया वसूलने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही प्रतिमाह का लक्ष्य भी निर्धारित है। इसके बावजूद विभाग प्रतिमाह करोड़ों रुपये वसूल नहीं पा रहा है। जिसका बकाया का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है।

बताते चलें कि पावर कारपोरेशन से शत प्रतिशत बिजली बकाया वसूली के निर्देश हैं। इसके लिए समय-समय पर विभाग को लक्ष्य भी निर्धारित कर दिए गए हैं। विभाग बिक्री की गई पूरी बिजली के मूल्य की वसूली नहीं कर पाता, इस कारण प्रतिमाह बिजली बकाया बढ़ता जा रहा है। जिसका असर विभाग पर पड़ रहा है, वहीं विभागीय जिम्मेदार लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत 86,647 विद्युत उपभोक्ता हैं, जिसके लिए विभाग में 23,625,398 लाख यूनिट बिजली की बिक्री कर रहा है। जिसकी बि¨लग करोड़ों में होती है। पूरी वसूली नहीं कर पाता है। प्रतिमाह एक से डेढ़ करोड़ रुपया वसूली रह जाती है, जो लगातार बढ़ती रहती है, मगर इस ओर कोई प्रयास नहीं किए जाते हैं। इससे विभाग पर लगातार बोझ बढ़ जाता है।

एक नजर

उपभोक्ता संख्या -लोड केवी में- बिक्री की गई बिजली यूनिट लाख में

स्माल और मीडिएम 713- 10816- 2,054,116

पब्लिक वाटर 21- 298- 1,010,000

एसटीडब्ल्यू 277- 2718- 1,46,892

लार्जहैवी 70- 30389- 7,294,565

लाइट एंड फैन 76038- 116274- 9,181,900

कामर्शियल 7152- 15973- 1,297,222

पब्लिक लाइट 8- 2117- 6,33,925

व्यवसायिक संस्थान 891- 8497- 9,10,497

प्राइवेट ट्यूबवेल 1477- 8103- 7,45,281

अधिकारी बोले

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल का बकाया वसूलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी बकाया रह जाता है। इसको जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने माना कि जिस प्रकार बिजली बिक्री होती है। उतनी वसूली नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी