रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला में बेरोजगारों की भ

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 06:49 PM (IST)
रोजगार मेला में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़

हरदोई, जागरण संवाददाता : जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला में बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ी। मेला में 550 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण किया गया।

रविवार को सिक्योरिटी गार्ड के 300 और सुपरवाइजर के 50 पद के लिए एसआइएस कंपनी के अधिकारियों ने उपस्थित 550 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण किया। इसके पश्चात सफल 300 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कंपनी अधिकारियों द्वारा ली गई। इसका परिणाम 30 अक्तूबर को घोषित किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र रोजगार मेला स्थल पर ही प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा शिव शक्ति बायोटेक्नोलीज लिमिटेड सेल्स एक्जीक्यूटिव के 50 पदों के लिए 30 अक्तूबर को साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेगी। सेल्स एक्जीक्यूटिव पद के लिए योग्यता इंटरमीडिएट और आयु 20 से 32 वर्ष है। इस संबंध में जिला सेवायोजन अधिकारी कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्र मूलरूप में और उनकी छायाप्रतियां सेवायोजन कार्यालय पंजीयन पत्रक व दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ में अवश्य लाएं।

chat bot
आपका साथी