आतंकवाद व हिंसा का मुकाबला करने की दिलाई शपथ

आतंकवाद व हिंसा का डटकर मुकाबला करने की दिलाई शपथ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 07:21 PM (IST)
आतंकवाद व हिंसा का मुकाबला करने की दिलाई शपथ
आतंकवाद व हिंसा का मुकाबला करने की दिलाई शपथ

आतंकवाद व हिंसा का मुकाबला करने की दिलाई शपथ

मेरठ, जेएनएन। एएसपीजी कालेज में शनिवार को आतंकवादी विरोधी दिवस मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अमरीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध एवं मुकाबला करने की शपथ दिलाई। प्राचार्य डा. अरुण कुमार ने आतंकी गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। संचालन डा. मीनू सिंह ने किया। पुलिस कर्मियों ने भी ली शपथ : सीओ सर्किंल के मवाना, फलावदा, बहसूमा समेत सभी थानों में भी पुलिस महानिदेशक के आदेश पर शनिवार को आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मियों ने शपथ ग्रहण की। पुलिस कर्मियों ने आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने व समाज में शांति,सामाजिकसद्भाव कायम करने की शपथ ली। फलावदा में एसआइ नरेंद्र कुमार, दारोगा शिवचरण के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा है।

chat bot
आपका साथी