--बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान को भाकियू सड़क पर उतरी

संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 07:38 PM (IST)
--बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान को भाकियू सड़क पर उतरी
--बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान को भाकियू सड़क पर उतरी

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसानों को राहत दिलाने के लिए भाकियू भानु कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया, जिसपर मिल प्रबंधन ने दस करोड़ के चैक जिला गन्ना अधिकारी सौंपते हुए शेष भुगतान भी बहुत जल्द अदा करने का भरोसा दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू भानु के सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों समेत विभिन्न वाहनों में सवार होकर सोमवार को सिभावली में पहुंचे, जो प्रदेश सचिव सरनजीत गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर गब्बर और जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में चीनी मिल का घेराव कर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन करते रहे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह और प्रदेश सचिव सरनजीत गुर्जर ने कहा कि अपने ही गन्ने का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे किसान बच्चों की ब्याह शादी समेत जरूरत पूर्ति के लिए बैंकों समेत साहूकारों से ब्याज पर कर्ज लेने को मजबूर हो रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार किसानों को उनके गन्ने का भुगतान दिलाने की बजाए लुभावने वादे करने में जुटी हुई है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णवीर गब्बर ने आरोप लगाया कि शुगर लॉबी के साथ अंदरूनी सांठगांठ होने से योगी सरकार किसानों की खुली अनदेखी कर रही है, जिसके चलते गन्ना किसान चौतरफा आर्थिक तंगी में घिरे हुए हैं।

जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि अगर किसानों को बहुत जल्द ब्याज समेत गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं दिलाया गया तो विरोध में चीनी मिल में तालाबंदी कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चीनी मिल के घेराव की सूचना मिलने पर एसडीएम विजय वर्धन तोमर अपने साथ सीओ पवन कुमार, जिला गन्ना अधिकारी निधि शर्मा, गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल, चीनी मिल के महाप्रबंधक करण सिंह, सुधीर कुमार, दिनेश शर्मा को साथ लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक चली चर्चा के उपरांत एसडीएम के निर्देश पर चीनी मिल प्रबंधन ने बकाया गन्ना मूल्य मद में जिला गन्ना अधिकारी को दस करोड़ के चैक सौंपते हुए शेष बचे भुगतान की भी बहुत जल्द अदायगी कराने का भरोसा दिया। इसके बाद भी भाकियू भानु के नेताओं ने बकाया भुगतान बहुत जल्द चुकता न होने पर चीनी मिल में तालाबंदी करने की चेतावनी देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

तहसील अध्यक्ष जितेंद्र नागर, अनिल मोरल, टीटू गुर्जर, राजबीर, आदेश, मनोज फौजी, यशपाल, अशोक, ऋषिपाल, बबलू गुर्जर, जयपाल, रिकू प्रधान, सुनील त्यागी, पीतम, रविद्र खेड़ा, रामवीर, भूले, साधू, लोकेश, नफीस, वेदप्रकाश कोरी, गौरव रावत, नरेंद्र त्यागी, प्रमोद, विनोद, सोहनपाल, जीत सिंह, महाराज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी