पालिका परिषद ने सरकारी संपत्ति से हटाए बैनर और झंडे

जागरण संवाददाता, पिलखुवा : नगर पालिका परिषद की ओर से शनिवार को सरकारी संपत्ति और बिजल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Nov 2017 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Nov 2017 07:20 PM (IST)
पालिका परिषद ने सरकारी संपत्ति से हटाए बैनर और झंडे
पालिका परिषद ने सरकारी संपत्ति से हटाए बैनर और झंडे

जागरण संवाददाता, पिलखुवा : नगर पालिका परिषद की ओर से शनिवार को सरकारी संपत्ति और बिजली के खंभों पर लगे होर्डिग और बैनर हटाए गए। इस दौरान एक पार्टी के प्रत्याशी ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है।

शनिवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने शहर में होर्डिंग एवं बैनर हटाने का अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि प्रत्याशियों ने प्रशासन से स्वीकृति लिए बिना होर्डिंग्स एवं बैनर लगाए हैं। इसके अलावा सरकारी संपत्ति पर भी बैनर एवं झंडे लगे है। सूचना मिलने पर नगरपालिका की टीम ने गांधी बाजार में अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर के माध्यम से बैनर और झंडे हटाए गए। पालिका के अधिशासी अधिकारी आर.के. प्रसाद ने बताया कि अभियान के दौरान केवल बिजली के खंभों समेत सरकारी संपत्ति पर लगे बैनर-झंडे हटाए गए है। उधर, स्वतंत्र जनता रात पार्टी की पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी गीता गोयल का आरोप है कि अभियान के दौरान पक्षपात किया जा रहा है। केवल उनकी पार्टी के झंडे और बैनर को निशाना बनाया गया है। प्रत्याशी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और चुनाव आयोग से की है।

chat bot
आपका साथी