लोगों को न्याय दिलवाना भीम आर्मी और एएसपी की प्राथमिकता: बीपी नीलरतन

01एचपीआर-32 जागरण संवाददाता हापुड़ जन समस्याओं को लेकर लोगों को न्याय दिलवाना ही भीम आम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:28 PM (IST)
लोगों को न्याय दिलवाना भीम आर्मी और एएसपी की प्राथमिकता: बीपी नीलरतन
लोगों को न्याय दिलवाना भीम आर्मी और एएसपी की प्राथमिकता: बीपी नीलरतन

01एचपीआर-32

जागरण संवाददाता, हापुड़

जन समस्याओं को लेकर लोगों को न्याय दिलवाना ही भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की प्राथमिकता है, वहीं भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी गरीब लोगों के हितों की लड़ाई लड़कर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में नए आयाम स्थापित करेगी। ये बातें कस्बा बाबूगढ़ छावनी स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एवं सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी बीपी नीलरतन ने कहीं।

उन्होंने आजाद समाज पार्टी जनपद हापुड़ कार्यकारिणी की घोषणा भी की। उन्होंने घोषणा करते हुए हापुड़ नगर के मोहल्ला लज्जापुरी निवासी सुशील कुमार को जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। वहीं तासकीन सैफी व राजेंद्र प्रसाद हूण को जिला प्रभारी बनाया गया। नरेंद्र द्रविड़, मनवीर गुर्जर, जावेद चौधरी व बॉबी सैनी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए। जिला महासचिव की जिम्मेदारी विद्यासागर को सौंपी गई। रितेश निमेष, महबूब खां व अनिल चौधरी को जिला सचिव बनाया गया। जिला संगठन मंत्री के पद पर सिकंदर खान व कैलाश प्रजापति रहेंगे। देवेंद्र हूण को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं राजेश प्रेमी को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कार्यालय प्रभारी नवीन कुमार होंगे। तालिब चौधरी को जनपद हापुड़ युवा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। ओमकार प्रधान युवा जिला महासचिव व प्रवेश हूण जिला युवा उपाध्यक्ष होंगे। इस अवसर पर बबलू गौतम, सुभाष चंद जाटव, गौतम आजाद, अजय गुर्जर, सतेंद्र मनशिया उर्फ पिटू जाटव, शिवम आंबेडकर , हाजी सबील, रविद्र भाटी व निजाम चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी