पिलखुवा में दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सहयोगी, पिलखुवा : त्योहार के मद्देनजर शहर में रविवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में नगर के प्रमुख बाजारों समेत हाईवे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों व पुलिस के बीच नोकझोक हुई। पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने संबंधी हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान किए जाएंगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 04:31 PM (IST)
पिलखुवा में दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान
पिलखुवा में दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

संवाद सहयोगी, पिलखुवा :

त्योहार के मद्देनजर शहर में रविवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में नगर के प्रमुख बाजारों समेत हाईवे से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों व पुलिस के बीच बहस हुई। पुलिस ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने संबंधी हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान किए जाएंगे। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद के आदेशानुसार पिलखुवा शहर को पुलिस व नगर पालिका परिषद ने अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम चला रखी है। रविवार को गांधी बाजार, उमराव ¨सह की मार्केट, चंडी रोड और हाईवे स्थित सर्वोदय नगर कॉलोनी के पास अभियान चलाया गया। अभियान को देख दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। बाहर रखे सामान को आनन-फानन में अंदर किया गया। रेहड़ी वालों को पुलिस ने हटाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण फैलाने वाले दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है। इसकी शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी

chat bot
आपका साथी