हर वाहन लगता है अपना, इसलिए करता हूं चोरी

देखो भईया जब मैं सड़क पर चलता हूं तो बराबर से गुजरने वाला हर वाहन मुझे अपना सा लगता है। बड़े वाहन मैं अपने पास रखना चाहता हूं। इसलिए इनकी चोरी करता हूं और जब रुपयों की जरूरत होती है तो इन्हें बेच भी देता हूं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार वाहन चोर नफीस उर्फ नफ्शे पर अलग-अलग थानों में बीस से अधिक मुकदमें दर्ज है। जो पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। जेल से बाहर आते ही यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:20 AM (IST)
हर वाहन लगता है अपना, इसलिए करता हूं चोरी
हर वाहन लगता है अपना, इसलिए करता हूं चोरी

जागरण संवाददाता, हापुड़ : देखो भईया, जब मैं सड़क पर चलता हूं तो बराबर से गुजरने वाला हर वाहन मुझे अपना सा लगता है। बड़े वाहन मैं अपने पास रखना चाहता हूं। इसलिए इनकी चोरी करता हूं और जब रुपयों की जरूरत होती है तो इन्हें बेच भी देता हूं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार वाहन चोर नफीस उर्फ नफ्शे पर अलग-अलग थानों में बीस से अधिक मुकदमें दर्ज है। जो पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है। जेल से बाहर आते ही यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगता है। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार रात चोरी हुए एक कैंटर के साथ गिरफ्तार नफीस ने पहले तो कोतवाली पुलिस को जमकर छकाया। पूछताछ में भी उसने अपना नाम और पता गलत बताया। इस दौरान स्वॉट टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जब आरोपित नफीस से पूछताछ शुरू की तो उन्हें अचानक एक घटना के दौरान उसकी गिरफ्तारी का ध्यान आया। इस पर जैसे ही उन्होंने आरोपित का नाम पुकारा तो वह डर गया और फिर सबकुछ सच बोलना शुरू कर दिया।

नफीस उर्फ नफशे पुत्र निसार मेरठ जिले के थाना किठौर क्षेत्र के बडबानान कस्बे का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार नफीस पर मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और अन्य जनपदों में चोरी के 20 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। पुलिस उसे बार-बार गिरफ्तार कर जेल भेजती है लेकिन, वह जमानत पर आकर घटनाओं को अंजाम देने लगता है। इस बार पुलिस ने उसे चोरी के वाहन के साथ फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

----

क्या कहते हैं अधिकारी -

आरोपित नफीस चोरी की कई घटनाओं में पूर्व में भी जेल जा चुका है। उस पर बीस से अधिक मुकदमें दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार किया है।

- महावीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हापुड़

chat bot
आपका साथी