नौचंदी एक्सप्रेस के शौचालय में मिला अधिवक्ता के पुत्र का शव

प्रयागराज से पीसीएस (जे) की मुख्य परीक्षा देकर नौचंदी एक्सप्रेस से लौट रहे अधिवक्ता के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नौचंदी एक्सप्रेस के शौचालय में मेरठ में मिला। सूचना पर अधिवक्ता के परिवार में कोहराम मच गया और अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 09:20 PM (IST)
नौचंदी एक्सप्रेस के शौचालय में मिला अधिवक्ता के पुत्र का शव
नौचंदी एक्सप्रेस के शौचालय में मिला अधिवक्ता के पुत्र का शव

जागरण संवाददाता, हापुड़:

प्रयागराज से पीसीएस (जे) की मुख्य परीक्षा देकर नौचंदी एक्सप्रेस से लौट रहे अधिवक्ता के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नौचंदी एक्सप्रेस के शौचालय में मेरठ में मिला। सूचना पर अधिवक्ता के परिवार में कोहराम मच गया और अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

गांव लालपुर निवासी र¨वद्र सिद्धू वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। उनका पुत्र संदीप सिद्धू पीसीएस-जे की तैयारी कर रहा था। संदीप ने प्री परीक्षा पास कर ली थी। वह प्रयागराज में मुख्य परीक्षा देने के लिए गया था। रविवार को वह नौचंदी एक्सप्रेस में सवार होकर प्रयागराज से वापस घर लौट रहा था। उसका शव नौचंदी एक्सप्रेस की एक बोगी के शौचालय में संदिग्ध हालात में मिला। सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन का बुरा हाल हो गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन तुरंत मेरठ के लिए रवाना हो गए। अधिवक्ता के पुत्र की मौत पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव जितेंद्र तेवतिया, अजित चौधरी, अनिल आजाद, विशाल अग्रवाल, सतपाल तोमर, अनिल शिशोदिया, खालिद खान, रमेश चंद्रा आदि अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी