सामूहिक विवाह आयोजन के लिए समिति की बैठक

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर नगर में प्रतिवर्ष की भांति होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 09:40 PM (IST)
सामूहिक विवाह आयोजन के लिए समिति की बैठक
सामूहिक विवाह आयोजन के लिए समिति की बैठक

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

नगर में प्रतिवर्ष की भांति होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन के लिए समर्थ शिक्षा सेवा समिति कार्यकर्ताओं की एक बैठक की।

बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी वेदप्रकाश यादव, जबकि संचालन मदन सैनी ने किया। बैठक में समिति के सदस्य र¨वद्र कर्दम ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समिति द्वारा नगर व क्षेत्र की निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। सामूहिक विवाह के लिए पांच फरवरी तक आवेदन कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। समिति के सचिव उमेश कुमार लोधी ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाता है, जबकि महिला सशक्तिकरण के तहत समिति द्वारा महिलाओं को ब्यूटिशियन, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाता है। बैठक में डा. अवधेश शर्मा, मास्टर गिरीराज, संजीव सैनी, पंकज लोधी, आमना, राजीव सैनी, राजू कर्दम, रामपाल ¨सह, लोकेश सैनी, विपिन, सतेंद्र, गौरव शर्मा, राम रतन शर्मा, इकरामुद्दीन, शिवकुमार सैनी, बबलू भारती आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी