चिकित्सक से ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज

एसएसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:58 PM (IST)
चिकित्सक से ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज
चिकित्सक से ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर : सिभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के निवासी चिकित्सक से मास्क दिलाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।

सिभावली थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी मुजीब अली हरोड़ा रोड पर मनीला अस्पताल संचालित करते हैं। उनकी मुलाकात पुराना दरियागंज दिल्ली निवासी डॉ. शोएब अली से हुई थी। फरवरी में शोएब अली ने मास्क बनाकर सप्लाई करने की बात कही। इसी को लेकर पीड़ित ने शोएब अली व भाई व साथी इजहार अली को 17 लाख रुपये दे दिए, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी मास्क की सप्लाई मुजीब को नहीं मिल सकी। इस को लेकर पीड़ित ने संबंधित चिकित्सक से संपर्क किया तो आरोपितों ने मास्क देने से मना कर दिया। पीड़ित ने इस को लेकर एसपी को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी