एसडीएम, सीओ व एआरटीओ का एक माह का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई में नाकाम अधिकारियों पर जिलाधिकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 11:13 PM (IST)
एसडीएम, सीओ व एआरटीओ का एक माह का वेतन रोका
एसडीएम, सीओ व एआरटीओ का एक माह का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई में नाकाम अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एसडीएम व सीओ सदर के साथ एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन का एक दिन का वेतन काटने और एक माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया। इसके साथ ही कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने अवैध खनन में संलिप्तता की बात कहकर स्थिति स्पष्ट करने अन्यथा निलंबन के लिए तैयार रहने को कहा है। जिलाधिकारी के सख्त रुख से अफसरों में खलबली मची है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बीती 25 दिसंबर की रात को भ्रमण के दौरान कई ओवरलोडेड ट्रक पकड़े थे। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के ओवरलो¨डग रोकने के आदेश के बाद भी संबंधित अधिकारी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इस वजह से ओवरलोडेड वाहन दौड़ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर अजीत परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ओमकार यादव के साथ एआरटीओ रामवृक्ष सोनकर व एआरटीओ प्रशासन नरेश कुमार वर्मा का एक दिन का वेतन काटने व दिसंबर का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश दिए। डीएम ने कारण बताओ नोटिस देकर पूछा है कि अवैध खनन में संलिप्तता को लेकर क्यों न उनके निलंबन की संस्तुति की जाए। तीन दिन में स्थिति स्पष्ट न करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी