विद्युत उपकेंद्र चालू न होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू

संवाद सूत्र, इचौली (मौदहा) : इचौली में निर्मित बिजली उपकेंद्र के चालू न होने से नाराज ग्रामीणों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:38 PM (IST)
विद्युत उपकेंद्र चालू न होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू
विद्युत उपकेंद्र चालू न होने पर धरना-प्रदर्शन शुरू

संवाद सूत्र, इचौली (मौदहा) : इचौली में निर्मित बिजली उपकेंद्र के चालू न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो 31 अक्टूबर से आमरण अनशन किया जाएगा।

इचौली सहित आसपास के गांवों को बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए सिचौली में 33/11 केवी बिजली उपकेन्द्र का निर्माण 27 अप्रैल 2011 को शुरू कराया गया था। जो कि 27 अप्रैल 2012 को पूरा होना था। साथ ही इस पावर हाउस से इचौली नायक पुरवा, खंडेह सहित कई गांवों को आपूर्ति की जानी थी। लेकिन उक्त उपकेन्द्र अभी तक शोपीस बना पड़ा है। जबकि इस उपकेन्द्र को चालू करने के लिए इचौली, नायक पुरवा, जिगनौड़ा, गुसियारी सहित कई गांवों के लोगों ने बीते 2017 में 17 जुलाई से 24 जुलाई तक क्रमिक व आमरण अनशन किया था। 24 जुलाई को अधिशासी अभियंता ने हर हाल में इस उपकेन्द्र को 6 माह के अन्दर चालू कराने का आश्वासन दे अनशन समाप्त कराया था। अब फिर से अनशन पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि 16 माह बीत जाने के बाद भी यह उपकेन्द्र चालू नहीं हो सका है। प्रशासन की लापरवाही एवं अपनी मांगों को लेकर पुन: आन्दोलन शुरू किया गया है। यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 31 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता एसडी ¨सह ने बताया कि जल्द ही पावर हाउस को चालू कराया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को बिजली मिल सके। हरदीपक निषाद, शिव विशाल यादव, सौरभ मिश्रा, हिमांशु शुक्ला, कमलेश शुक्ला, मनीष कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी