एंबुलेंस न मिलने पर तांगे से लाई गई प्रसूता

संवादसूत्र, कुरारा : एक ओर महिलाओं की सुरक्षा व उनका पूरा ध्यान रखने के उद्देश्य से सरका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 11:34 PM (IST)
एंबुलेंस न मिलने पर तांगे से लाई गई प्रसूता
एंबुलेंस न मिलने पर तांगे से लाई गई प्रसूता

संवादसूत्र, कुरारा : एक ओर महिलाओं की सुरक्षा व उनका पूरा ध्यान रखने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर जिले में प्रसूताओं को लाने व ले जाने वाली 102 एंबुलेंस गाड़ियां खराब पड़ी हुई है। जिसके कारण प्रसूताओं को तांगे या फिर बैलगाड़ी के सहारे अस्पताल आना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वाकया कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में देखने को मिला।

कुतुबपुर गांव निवासी पानवती को गुरुवार दोपहर अचानक प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने इसकी सूचना पति रामपाल को दी। रामपाल ने 102 एंबुलेंस को सूचित किया। रामपाल ने बताया कि जब उसने एंबुलेंस को फोन किया तो वहां से आने का तो जवाब नहीं मिला। बल्कि उल्टा यह कह दिया गया कि गाड़ी खराब है। एंबुलेंस नहीं आ सकती है। दर्द से कराह रही पत्नी को देख उसने आनन फानन में गांव के पास से एक तांगा किया और पत्नी को तांगा में लादकर कुरारा सीएचसी ले गया। तांगे में कराह रही प्रसूता जब अस्पताल पहुंची तो वहां पर उपस्थित सभी लोगों के होश उड़ गए। जिले में चल रही 102 व 108 एंबुलेंस लगभग अब दयनीय स्थिति से जूझ रही हैं। अब यह एंबुलेंस पूरी तरह से खटारा हो चुकी है जो कभी भी लोगों को धोखा दे सकती हैं।

chat bot
आपका साथी