वित्तविहीन शिक्षकों ने सीएम को भेजा खून से लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार कर रविवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 03:01 AM (IST)
वित्तविहीन शिक्षकों ने सीएम को भेजा खून से लिखा पत्र
वित्तविहीन शिक्षकों ने सीएम को भेजा खून से लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों ने मूल्यांकन बहिष्कार कर रविवार को नौवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर अपनी वेदना को उजागर किया। उन्होंने मानदेय व सेवा शर्ते शीघ्र लागू करने की मांग की। वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने को महासभा के जिलाध्यक्ष ने गलत बताते हुए शिक्षकों से ऐसा न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से धरना करने की बात कही।

मूल्यांकन का बहिष्कार कर नौवें दिन दोनों मूल्यांकन केंद्रों में धरने पर बैठे वित्त विहीन शिक्षकों ने मांगे पूरी न होने तक धरना जारी रखने की बात कही। वहीं जीआईसी में धरने पर बैठे शिक्षकों ने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को भेजा। धरने का संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सत्यनारायण ¨सह परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को उनकी वेदना का आभास नही हो रहा। जो ¨चता का विषय है। वहीं जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि निराश न हो निश्चित ही सकारात्मक परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि खून से लिखा पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष से ही कुछ मिलता है। इस मौके पर हरगो¨वद तिवारी, गो¨वद नारायण, नवाब बख्श, बलराम प्रजापति, अजयदीप, अशोक त्रिपाठी, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे। इसके साथ ही वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष ने शनिवार को फूंके गए मुख्यमंत्री के पुतले को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्हे गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करना चाहिए। वह सभी शांतिपूर्वक धरना जारी रखेंगे।

chat bot
आपका साथी