ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, तीन घायल

कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के चुरारी गांव में खेत की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:02 AM (IST)
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, तीन घायल
ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, तीन घायल

संवाद सूत्र, भरवारा (महोबा) : कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के चुरारी गांव में खेत की जोताई कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सूखे माइनर में पलट गया। इससे एक किसान की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।

ग्राम चुरारी निवासी किसान हरिकिशन, उदयभान व राजकमल रबी की फसल के लिए खेत तैयार करने को गांव के ही गोविद का ट्रैक्टर किराए पर ले गए थे। चालक राजू हैरो से खेत की जोताई कर देर रात करीब एक बजे सभी के साथ गांव लौट रहा था। चुरारी सतारी माइनर के पास वह नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रैक्टर सूखे माइनर में पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार किसान 45 वर्षीय हरीकिशन की मौके पर मौत हो गई। अन्य सवार उदयभान, राजकमल व चालक राजू को भी चोटें आईं। देर हुई घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। सुबह तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने लेखपाल महाराज सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अनुराग पांडेय व पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

---------

जान गंवाने वाले किसान के परिवार को पांच लाख रुपये किसान बीमा योजना और तीस हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना के तहत दिलाए जाएंगे। रिपोर्ट भेजी जा रही है।

सुबोधमणि शर्मा, तहसीलदार कुलपहाड़

chat bot
आपका साथी