पोल टूटने से 15 गांवों की 24 घंटे गायब रही बिजली

संवाद सूत्र भरवारा (महोबा) बिजली का एक पोल टूटने से भरवारा और आसपास के करीब 15 गांवों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:26 PM (IST)
पोल टूटने से 15 गांवों की 24 घंटे गायब रही बिजली
पोल टूटने से 15 गांवों की 24 घंटे गायब रही बिजली

संवाद सूत्र भरवारा (महोबा): बिजली का एक पोल टूटने से भरवारा और आसपास के करीब 15 गांवों की सप्लाई बाधित हो गई। चौबीस घंटे बाद लाइन सही होने पर आपूर्ति चालू हो सकी।

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली सुधरने के बजाए बद से बदतर होती जा रही है। मंगलवार की रात भरवारा और रिछा के मध्य विद्युत पोल टूट गया था। इससे कई गांव अंधेरे में डूबे रहे। बिजली विभाग की लापरवाही से लाइन दूसरे दिन शाम पांच बजे सही हो सकी। लाइन में आई खराबी के कारण गांव भरवारा, चुरारी, कुनाटा, दादरी, घटेरा, भुजपुरा, साथर आदि गांव जुड़े हैं। इन गांवों में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही। गायब हुई बिजली ठीक 24 घंटे बाद चालू हो सकी। इस समय भरवारा सहित क्षेत्र में बिजली के आने-जाने का कोई टाइम टेबल नहीं है। वहीं बिजली न आने से सुबह से पेयजल व रोज के उपयोग के लिए पानी के लिए लोग बेहाल नजर आए।

chat bot
आपका साथी