डीएम ने डिजिटल क्लास रूम का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिलाधिकारी द्वारा संचालित प्रतिभावान छात्र छात्राओं की प्रतियोगी पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 11:06 PM (IST)
डीएम ने डिजिटल क्लास रूम का किया उद्घाटन
डीएम ने डिजिटल क्लास रूम का किया उद्घाटन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिलाधिकारी द्वारा संचालित प्रतिभावान छात्र छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित नई पहल स्टडी सेंटर में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के द्वारा डिजिटल क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। बताया कि आधुनिक तकनीकि के उपयोग से आप बिना किसी माध्यम से भी ज्ञान अर्जन कर सकते हैं।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि हमीरपुर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। जिसमें नई पहल एक अग्रणी भूमिका अदा कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने अपने कर कमलों से बीस हजार रुपये की पुस्तकें छात्र छात्राओं को भेंट की। जो बच्चों के भविष्य को संवारने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। किताबों को अपना सच्चा हमसफर बनाइए और इसके माध्यम से आप आने वाले जीवन को संवार कर सकते हो। इस अवसर पर भूगोल के विशेषज्ञ मनीष कुमार द्वारा डीएम को धन्यवाद दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी उत्तम ने कहा कि अर्थशास्त्र व इतिहास के अध्ययन से आप अपने विषय के चालीस प्रतिशत भाग को अर्जित कर सकते हैं। बच्चों ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह के रूप में एक फूल लगा पौधा भेंट किया।

chat bot
आपका साथी