कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

संवाद सूत्र पत्योरा सुमेरपुर विकासखंड के जलाला गांव के चंद्रदेव बाबा मंदिर परिसर में सात ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 07:23 PM (IST)
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

संवाद सूत्र, पत्योरा : सुमेरपुर विकासखंड के जलाला गांव के चंद्रदेव बाबा मंदिर परिसर में सात दिवसीय

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कथा वाचक नरेंद्राचार्य ने बताया कि कलश हमारे जीवन के हर क्षण में काम आता है। बालिकाओं व महिलाओं ने कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इसके बाद चंद्रदेव बाबा मंदिर परिसर में कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना कर कथा का शुभारंभ कराया गया। कथा वाचक ने बताया कि कलश पर रखा नारियल इस बात की शिक्षा देता है कि परिवार के मुखिया को ऊपर से सख्त और अंदर से मुलायम होना चाहिए। इससे जीवन की गाड़ी बेहतर चलती है। कलश के ऊपर रखी जाने वाली माला संदेश देती है कि जिस तरह फूल महकता है उसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी दूसरों को सुगंध देने वाला होना चाहिए। श्रीमद्भागवत कथा के सुनने मात्र से प्राणियों के द्वारा किए गए जीवन भर के पाप से मुक्ति मिल जाती है। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, विनोद सिंह, धीरेंद्र पाल, देवराज पाल, अशोक शर्मा, दिवान सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी