कंस वध मेला मामले में एएसपी पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : ऐतिहासिक कंस वध मेला की शोभायात्रा को लेकर हुए उपद्रव के मामले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:10 PM (IST)
कंस वध मेला मामले में एएसपी पर कार्रवाई
कंस वध मेला मामले में एएसपी पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : ऐतिहासिक कंस वध मेला की शोभायात्रा को लेकर हुए उपद्रव के मामले में शासन ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल साहब यादव पर कार्रवाई कर दी। उन्हें हमीरपुर से हटाकर 39 वीं पीएसी बटालियन में बतौर उप सेनानायक भेजा गया है। उनकी जगह बटालियन में अब तक रहे संतोष कुमार सिंह को एएसपी हमीरपुर बनाया गया है। स्थानीय सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने उन पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाकर शिकायत की थी।

बीते सोमवार को मौदहा कस्बे में शोभायात्रा निकाली जा रही थी। रूट को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया था। दोनों पक्षों की वार्ता में सहमति नहीं बनी। अगले दिन फिर शोभायात्रा निकालने का प्रयास किया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में टकराव हो गया था। वहां पथराव, फाय¨रग के बीच आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया गया। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थीं। इस संघर्ष में एएसपी भी घायल हो गए थे। घटना के दौरान मौके पर सांसद पुष्पेंद्र ¨सह चंदेल, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत के साथ अन्य भाजपाई वहां मौजूद थे। सांसद ने उपद्रव के लिए एएसपी को दोषी बताने के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत शासन से करने की बात कही थी। शासन ने गुरुवार को उनका स्थानांतरण कर दिया।

chat bot
आपका साथी